मिर्गी के लिए अमृत समान औषिधि - daily health letters,relationship,health information,natural remedies,pregnancy symptoms

Saturday, March 25, 2017

मिर्गी के लिए अमृत समान औषिधि


बहुत लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ते हैंजिससे ज़िंदगी नरक जैसी बन जाती है | यह दवाई मैंने बहुत लोगों को बना कर दी और सभी ठीक हुये हैं | इसे बहुत बार आजमा चुके हैंआप भी किसी को बना के दें जिससे आप उस की ज़िंदगी सेफ कर सकते हैं | आप सभी से मेरा निवेदन है, इन औषधियों को बेचें नहींसिर्फ लोक कल्याण  की भावना से दें |


100 ग्राम सौंफ मीठी
50 ग्राम भूरी मिर्च
सौंफ को अच्छी  तरह पीस लें या कूट लें और पाउडर की तरह कर लीजिये, इसे महीन पीसना है और कपड़ छान कर लें | अब भूरी मिर्च को अलग से पीस लें | इसे भी महीन पीसें | अब पुठ कंडा जिसे चिरचिटा या अपामार्ग भी कहते हैं इसका हरा पौधा लें | उसे कूट कर किसी कपड़े की मदद से उसका रस निकाल लें | यह रस पीसी हुई सौंफ और भूरी मिर्च में मिला कर अच्छी तरह से मिक्स करें या किसी खरल में डालकर अच्छे से खरल करें | जब यह खुश्क सी हो जाए तो उसकी जंगली बेर के समान (छोटे लाल बेर) गोलियाँ बना लें | यह गोली पानी के साथ दो वक़्त दें | एक बार 2 गोली से ज्यादा नहीं देनी | एक से शुरू करें |
रोगी को अग्नि से, पानी से, शीशे से और अधिक शोर शराबे से दूर रखने का प्रयत्न करें | कुछ ही दिन में मिर्गी के दौरे ठीक होने लगते हैं |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad